कमारीगोड़ा में तीन दिवसीय शीतला मंगल पूजा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू

रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित कमारीगोड़ा में मंगलवार को तीन दिवसीय शीतला मंगल पूजा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ. पूजा से पूर्व गांव की 51 युवती एवं महिलाओं द्वारा भव्य कलशयात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गयी. इस दौरान पक्का घाट तालाब से कलश में विधि-विधान से जलभर कर महिलाएं मां शीतला मंदिर परिसर में पहुंची. इस अवसर पर कांग्रेस के युवा नेता अभिषेक मिश्रा कलश यात्रा में शामिल हुए. अभिषेक मिश्रा कलश स्थापना में शामिल होकर मां शीतला के चरणों में पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. इसके उपरांत मंदिर परिसर में कलश स्थापित पर विधि-विधान से पुजारी प्रहलाद धल, रमेश भारती और गौर गोप द्वारा पूजा संपन्न कराई गई. इस दौरान भक्तों ने विधि-विधान से मां शीतला की पूजा अर्चना कर क्षेत्र और परिवार की खुशहाली की कामना की. पूजा के उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर पूजा कमेटी द्वारा तीनों दिन शाम से पश्चिम बंगाल के भजन मंडली द्वारा शीतला मंगल पाठ आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर मुन्ना भारती, अपु शीट, जयवेद शीट, सागर धल, आशित खमराय, निताई धल, शिशिर दास, सुमित खामराय, जीत धाल, विकाश खमराय, रघुनाथ शीट, कार्तिक धल आदि उपस्थित थे.