कमलेश कमल को गोस्वामी तुलसीदास सारस्वत सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया
जमशेदपुर। तुलसी जयंती समापन समारोह में सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य समिति/तुलसी भवन द्वारा प्रसिद्ध साहित्यकार , व्याकरणाचार्य एवं भाषा विज्ञानी श्री कमलेश कमल जी को गोस्वामी तुलसीदास सारस्वत सम्मान’2023 से सम्मानित किया गया।
सम्मान में श्रीफल, अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ , सम्मानपत्र सहित ₹51000 कई नगद राशि प्रदान किया गया। समापन समारोह में तुलसी जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत चलने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के 190 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार में स्मृति चिन्ह स्वरूप कप, मेडल, प्रमाणपत्र सहित प्रथम पुरस्कार में 11000 , द्वितीय में 9000, तृतीय में 7000 कई राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अंजिला गुप्ता, कुलपति , जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, सम्मानित अतिथि श्री कमलेश कमल, विशिष्ट अतिथि डॉ अंगद तिवारी, उदित अग्रवाल, सहित अरुण तिवारी, मुरली धर केडिया, सुभाषचंद्र मुनका सहित नगर के दर्जनों विद्वान साहित्यकार, सहित सैकड़ों अभिभावकों सहित विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।