FeaturedJamshedpurJharkhand

कमलजीत चेयरपर्सन एवं अमरजीत वरीय उपाध्यक्ष बनाए गए

जमशेदपुर। बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान कुलविंदर सिंह ने कमेटी का विस्तार करते हुए कमलजीत कौर गिल को चेयरपर्सन एवं मुख्य सलाहकार मनोनीत किया है। इसके साथ पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह भामरा को वरीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

वरीय उपाध्यक्षअमरजीत सिंह भामरा मार्गदर्शक बलविंदर सिंह के साथ मिलकर लंगर एवम निर्माण मेंटेनेंस की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।
बारीडीह नौजवान सभा के पूर्व अध्यक्ष प्रितपाल सिंह भी वरीय उपाध्यक्ष होंगे और पंथिक मर्यादा संबंधी मामले देखेंगे।
बारीडीह के रवि सिंह गिल को सचिव बनाया गया है। उनके दादा सरदार स्वर्गीय गुरबचन सिंह गिल गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव रह चुके हैं और उनके पिता सुखविंदर सिंह गिल उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इनके साथ ही सुखपाल सिंह को भी सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।
कुलविंदर सिंह ने बताया कि कमलजीत कौर गिल सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है एवं सराहनीय कार्य कर रही है और गुरुद्वारा कमेटी उनके अनुभव का लाभ लेना चाहती है।

अमरजीत सिंह पिछले कई सालों से गुरुद्वारा कमेटी के साथ जुड़े रहे हैं और सेन्ट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी में भी अपनी दमदार उपस्थिति दिखाते रहते हैं। अमरजीत सिंह भामरा एवं सुरजीत सिंह खुशीपुर ने मिलकर बारीडीह में गुटबाजी को समाप्त करते हुए कुलविंदर सिंह को सर्वसम्मति से प्रधान बनाया था।
इन मनोनयन पर कार्यकारी अध्यक्ष संदीप सिंह सोनू, चेयरमैन करतार सिंह, महासचिव सुखविंदर सिंह मैं प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि गुरुघर एवं संगत के हित में यह कदम उठाया गया है।

Related Articles

Back to top button