FeaturedJamshedpurJharkhand

कब तक चलेगी झारखंड के गांव में बास खूंटे के सहारे विद्युत सप्लाई , समय रहते विभाग नहीं चेता तो हो सकता है बड़ा हादसा

अनेक बिहारी खेमका
जादूगोड़ा । पूर्वी सिंहभूम जादूगोड़ा के धर्मडीह गांव में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को देखकर ग्रामीण डरे और सहमे हुए हैं । जादूगोड़ा के धर्मडीह गांव में आज भी बास के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है । विद्युत आपूर्ति जमीन से 4 फीट हाइट में लटकी हुई है जिससे कि आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इतना ही नहीं जादूगोड़ा के आसपास के अन्य गांव में भी ऐसा देखा जा सकता है । जहां बांस की बल्लियों के द्वारा विद्युत की आपूर्ति की जाती है। इस प्रकार के विद्युत सप्लाई के साथ-साथ मौत को भी निमंत्रण देने जैसा काम हो रहा है । कोई भी व्यक्ति कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकता है ।
विद्युत उपभोक्ता की भी जिम्मेदारी बनती है कि विभाग के आला अधिकारियों को अपनी समस्याओं की लिखित जानकारी दें । या अपने क्षेत्र के वार्ड सदस्य, मुखिया, ग्राम प्रधान,को भी इसकी जानकारी दें, कि गांव में जो बास के सहारे विद्युत की सप्लाई या तार लटक रहे हैं । उनको विद्युत विभाग के द्वारा ठीक करने की कार्रवाई करें ।

Related Articles

Back to top button