कन्हैया सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द नही हुई तो एस पी का तबादला हो : ऋषि मिश्रा
मंत्री रामेश्वर उराव के साथ ऋषि मिश्रा का फाइल फोटो
जमशेदपुर। पूर्व विधायक सह समाजसेवी अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के साले कन्हैया सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द नही हुई तो उग्र आंदोलन होगा। यह बाते प्रेस बयान जारी कर कोल्हान प्रमंडल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद धीरज साहू के सांसद प्रतिनिधि ऋषि मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा की हत्या के 72 घंटा बीत जाने के बाद भी जिला पुलिस हत्यारों का सुराग तक नही ढूंढ सकी है। यह घटना आदित्यपुर हाउसिंग सोसाइटी फ्लैट का पास तीन दिन पहले हुई थी। अपराधियों ने 3 गोली मारकर कन्हैया सिंह को मौत के घाट उतार दिया था। ऋषि मिश्रा ने झारखंड सरकार के डीजीपी नीरज सिन्हा से मांग किया है की अपराधियों को गिरफ्तार नही होती है तो सरायकेला खरसावां जिला के एस पी आनद प्रकाश को अविलंब तबादला किया जाय। मिश्रा ने कहा की जिला में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है, जिसे नियंत्रण करने में जिला पुलिस विफल साबित हो रही है।