FeaturedJamshedpurJharkhand

कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा धूमधाम के साथ संपन्न हुई

चाकुलिया । प्रखंड स्थित चालुनिया पंचायत के जयनगर में शनिवार को कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा धूमधाम के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर 12 मौजा के ग्राम प्रधानों ने कन्हाईश्वर बाबा की पूजा कर बारिश एंव अच्छी फसल के लिए प्रार्थना की गई। पुजारी गोरांगो नायक, सिदेश्वर नायक, दानव नायक ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा की। बताया कि प्रतिवर्ष आषाढ़ महीने के तीसरे शनिवार को पहाड़ पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि पहाड़ की पूजा करने से देवता खुश होकर क्षेत्र में अच्छी बारिश कराते हैं।जिससे किसानों की फसल अच्छी होती है। कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा में संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए। उन्होंने पहाड़ की तराई पर पूजाृ-अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।मौके पर सुकांत नायक,कमल लोचन बेरा,बिसाल पढ़ीहाड़ी, राजेश टुडू,दूषण बारीक आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button