FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
कदमा शास्त्री नगर मिलन समिति मैदान में मनाया गया आजादी के 75 वें अमृत मोहत्सव

जमशेदपुर: स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कदमा शास्त्री नगर मिलन समिति मैदान में सोमवार को झंडा तोलन जमशेदपुर टाइगर के द्वारा हर्ष उल्लास के साथ आजादी के 75 वें अमृत मोहत्सव मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कदमा सुनारी प्रखंड अध्यक्ष भइया बबुआ झा, टाइगर क्लब अध्यक्ष भईया मनोज भगत ,एवं भईया राकेश जैसवाल एवं पूरे टाईगर्स क्लब के सभी मुख्य सदस्यों द्वारा किया गया।
				
