FeaturedJamshedpur
कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर एक में आसामाजिक तत्वों ने एक सवारी टेंपो को आगके हवाले किया
जमशेदपुर। कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक 1 में स्थानीय लोग अपने वाहनों को खड़ा करते हैं। इसी दौरान बस्ती निवासी संदीप कुमार ने भी अपना ऑटो वहाँ रोजाना की तरह खड़ा रखा था। देर रात अचानक असामाजिक तत्वों द्वारा उनके ऑटो में आग लगा दी गई। जिसकी वजह से ऑटो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। पीड़ित ऑटो मलिक ने बताया कि 10 से 12 गाड़ियां यहां खड़ी थी पर किसी गाड़ी को कुछ नहीं कर उन्ही के वाहन को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उनको कम से कम 50 से ₹60 हज़ार का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि किसी तरह से वे ऑटो चला कर रखना भरण पोषण कर रहे थे। इस घटना के बाद उनको परिवार पालने में परेशानी हो जाएगी, हालांकि उनके द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।