कदमा में सामाजिक संस्था तिरुपति द्वारा निशुल्क आई कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 26 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया
जमशेदपुर। रविवार को तिरुपति संस्था के द्वारा नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से कदमा स्थित हेम छाया अपार्टमेंट में डॉक्टर शैली के देखरेख में किया गया, जिसमे लगभग डेढ़ सौ लोगों का आई चेक अप ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर का जांच किया गया। इसके दौरान 26 लोगों का मोतियाबिंद पाया गया जिनका ऑपरेशन तमोलिया स्थित पूर्णिमा नेत्रालय अस्पताल में 16 मार्च को किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तिरुपति संस्था की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शशि आचार्य ने किया जिसमें मनीष राज मुख्य रुप से रूपेश कुमार आचार्या, सुरजीत नाग, राधा देवी, मौली देवी, सुमन देवी, पूनम देवी, लता झा, मणिकांत आचार्या जितेंद्र रीना सिंह कुमार शामिल हुए विशेषकर रूपेश आचार्या ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया। इसके के लिए तिरुपति संस्था उनका तहे दिल से आभार व्यक्त करती हैं।