FeaturedJamshedpur
कदमा में घर घुसकर गुंडों ने मालिक को दिया धमकी

जमशेदपुर। कदमा उलियान स्थित एक इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर मिस्टर श्यामल के घर में उनके कर्मचारी आकिब गुंडों को लेकर रिवाल्वर के साथ मालिक को दिया धमकी| कहना यह है कि कर्मचारी ने मालिक के पास सिर्फ 2 दिन काम करने के बाद कर्मचारी ने काम छोड़ दिया मालिक के 10 बार फोन करने के बाद भी कर्मचारी काम पर नहीं आए, आज दिनांक 16 अप्रैल को कर्मचारी ने अपने गुंडे साथियों को घर में ले आकर मालिक को रिवाल्वर द्वारा धमकी दीया और कहां की “अगर आज के आज पैसा नहीं दिया तो घर से बाहर निकला तो जिंदा घर वापस नहीं जाएगा” और घर की महिलाएं और बच्चों पर भी हाथ उठाया| मालिक ने पुलिस को जानकारी देने के बाद रिवाल्वर लिया हुआ लड़का मौजूदा स्थिति से भाग निकला लड़कों ने फोन वगैरा चीनने का प्रयास किया। लड़कों ने मालिक को धमकी देते हुए भाग गया।

