FeaturedJamshedpurJharkhand

कदमा में गोपाल महतो ने केक काटकर मनाया टाटा जी की जयंती

जमशेदपुर : गुरुवर को जमशेदपुर झामुमो कदमा समिती की और से शास्त्रीनगर चौक पर भारतीय उद्योग जगत की नींव रखने वाले टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा की 183वीं जयंती केक काट कर मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने टाटा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किये।
झामुमो नेता गोपाल महतो ने कहा की हिंदुस्तान के आधारभुत विकास को गति देने वाले जमशेदजी नुसारवानजी टाटा को को नमन। वे एक अच्छे उद्योगपति के साथ -साथ दूरदृष्टि वाले व्यक्ति थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से जमशेदपुर झामुमो के पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो, कदमा समिति के सचिव कृपाल सिंह, परमजीत सिंह, गोविंदा चालक, सरफ़राज़ अहमद, अनूप मुखी, सोमनाथ मुख़र्जी, अजय राव, प्रकश मिश्रा, चेन्न सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button