DhanbadFeaturedJharkhand

धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,प्रवीण हत्याकांड समेत तीन मामलों का खुलासा,6 अरेस्ट

धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गत 14 जून को सिंदरी में कोयला एवं ट्रांसपोर्ट कारोबारी प्रवीण राय हत्याकांड मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने दो आर्म्स एवं 5 कारतूस एवं एक पल्सर बाइक जब्त किया है।मामले में मुख्य आरोपी धीरज सिंह समेत कई अन्य अपराधी अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर हैं ।पकड़े गए अपराधीयों में से तीन अपराधी इस हत्याकांड अलावा हर्ल के HR मैनेजर एवं प्रिंसिपल गोली कांड में शामिल रहे हैं।

धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि धीरज सिंह एवं प्रवीण में पुरानी व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता एवं अदावत थी। जिसके वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।पकड़े गए आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं।

बता दें कि पकड़े गए अपराधियों में शामिल धिमन सेनगुप्ता जोड़ापोखर,गौतम कु सिंह सुदामा डीह एवं धर्मेंद्र सिंह ये तीनो प्रवीण हत्याकांड में शामिल हैं।जब्कि अन्य तीनो अपराधी के साथ ये सभी हर्ल के दोनों गोलीकांड में शामिल रहे हैं।ये सभी अपना गैंग बनाना चाहते थे।अपराध के बाद इनलोगों ने अमन सिंह के नाम से पर्चा भी फेंका था।
संजीव कुमार एसएसपी धनबाद

Related Articles

Back to top button