कदमा चंडी बाबा मंदिर के पास पतंजलि मेगा स्टोर का उद्घाटन
जमशेदपुर : मित्तल ग्लैक्सी, भाटिया बस्ती, (चंडी बाबा मंदिर के बगल में) कदमा में 3000 वर्गफीट में बने पतंजलि मेगा स्टोर का शुभारम्भ श्री निर्मल मित्तल के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। पतंजलि मेगा स्टोर के संचालक इशांत मित्तल ने कहा कि कदमा में पतंजलि के उत्पादों की एक्सक्लुसिव वातानुकुलीत एक एैसी शो-रूम की कमी थी जहाँ पतंजलि के राशन के सामान से लेकर पतंजलि के सारे उत्पाद जैसे बहुत तरह की दवाईयाँ एवं अन्य उत्पाद जैसे पतंजलि के दिव्य फार्मेसी एवं आरोग्य केन्द्र के सभी उत्पादों सहित पतंजलि के एक हजार से अधिक उत्पाद यहाँ उपलब्ध हैं। उक्त कमी को यह स्टोर ने पुरा किया। यहाँ ग्राहकों को दैनिक उपयोग मे आने वाली न केवल सभी घरेलु उत्पाद बल्कि पतंजलि के सभी रोगों के उपयोगी आयुर्वेदिक दवा भी उपलब्ध होंगे । इस स्टोर के खुलने पर कदमा एवं आस-पास के ग्राहकों को पतंजलि के किसी भी उत्पाद के लिए अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही पतंजलि के आर्युवेदिक डॉक्टर भी अपनी सेवाएं देंगे जिससे ग्रहाकों को उनसे राय मश्वरा लेकर अपने उत्पादों को खरीद सकेंगे। पतंजलि के इस मेगा स्टोर में खरीददारी करने का एक अलग ही अनुभव होगा। साथ ही वर्तमान समय में पतंजलि के गुणवत्ता के बारे में सभी परिचित हैं। उक्त उद्घाटन के अवसर पर मित्तल परिवार के अलावा, अशोक भालोटिया, झारखंड के स्वास्थ मंत्री श्री बन्ना गुप्ता की पत्नी श्रीमती सुधा गुप्ता, श्री अशोक चौधरी, श्री जे के चन्नानी, उमेश शाह, अशोक अग्रवाल, नरेश मोदी, अशोक मोदी, अरुण बाकरेवाल, साहित शहर के अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे जिन्होंने एक स्वर से इस मेगा स्टोर की बेहतर भविष्य की कामना की।