FeaturedJamshedpurJharkhand

कदमा घटना कांड को लेकर जिला पुलिस पर उठ रहे कई सवाल ?

जमशेदपुर। कदमा शास्त्री नगर में एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता झारखण्ड एकता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री आफताब खान ने किया और मुख रूप से कांग्रेस आई के नेता श्री सैयद रा टीवीइस रिजवी छब्बन उपस्तित थे। इस बैठक की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए श्री आजम ने कहा कि कदमा थाना प्रभारी के द्धारा निर्दोष शास्त्री नगर वासियों पर झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर शास्त्री नगर सोशल वेलफेयर समिति द्वारा एक आपात बैठक शास्त्री नगर में हुई। जिसमें सभी बस्ती वासियों ने निर्णय लिया कि दिनांक 18/11/22 को
झूठे मुकदमे के विरोध में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के खेलाफ शास्त्री नगर वासी काला बिला लगायेंग। दिनांक 21/11/2022 को शास्त्री नगर वासी अपनी गिरफ़्तारी देगें। कदमा थाना द्वारा झूठे मुकदमे के विरोध में।
दिनांक 23/11/22 को जन आक्रोश सभा होगी कदमा थाना के विरोध में। दिनांक 25/11/22 को शास्त्री नगर समिति द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा।
दिनांक 28/11/22 को शास्त्री नगर वासि अपने अपने दुकान बंद रखेंगेँ और अपने घर में कला झंडा लगायेंगें। बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त रूप से अफताब खान और राइस रिजवी छब्बन ने कहा की झूठे और मनगढ़ंत मुकदमा एक षड्यंत्र साजिश के तहत किया गया है और शास्त्री नगर वासियों से उनका सावाधानिक अधिकार से वंचित रखने का प्रयास है। क्यू कि झारखण्ड सरकार के मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने निर्देश दिया था की कदमा थाना प्रभारी को कोई मुकदमा नहीं होना चाहिए। तो किया करण है कि फिर नामजद लोगों को आरोपी बनया गया। एक ख़ास समुदाय को प्रशासन का भाए दिखाकर उनकी जायज मांगों से दूर रखने का प्रयास है। क्यू कि कुछ दिनों से एक खास धर्म के लोगों पर और उन के नेतृत्व करता हूं पर लगातार झूठा मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है जो निंदनीय है। अब हम सभी लोगों ने ये फैसला किया कि अपने हक की आवाज़ और गलत का विरोध किया जायेगा। श्री शरीक खान ने कहा कि जब भाजपा की सरकार थी तो कोई मुकदमा दर्ज नहीं होता था। लेकिन हेमंत सरकार में पूर्वी सिंहभूम जिला में एक खास धर्म के लोगो पर जिला प्रशासन का जुल्म बढ़ गया है। हमारे जायज मजमा को नाजायज मजमा बताने वाले कुछ आधिकारी झारखण्ड सरकार को बदनाम कर रही है। जिस को समय रहते संज्ञान में नहीं लिया जाएगा तो आने वाला दिन गंभीर रूप लेगा। श्री मुमताज ने कहा भाजपा कोई भी धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं लेती जिला प्रशासन के साथ धक्का-मुक्की तक कर देते हैं। उन पर कोई मामला दर्ज नहीं होता। क्यू ? जिला प्रशासन स्पस्ट करे।
इस मौके पर मुख रूप से सऊद आलम मोहम्मद शाहबाज मोहम्मद मुन्ना आरिफ मंजूर आलम मुमताज सारिक खान आरजू मुकद्दर आलम नईम उल इस्लाम मोहम्मद सरफराज आदि मौजूद थे आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button