FeaturedJamshedpur
कदमा के भाटिया बस्ती में कांग्रेस समर्थकों ने बंद करायी दुकानें, दुकानदारों से की हाथापाई, शिकायकत दर्ज
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. सोमवार को किसान आंदोलन को लेकर भारत बंद समर्थकों द्वारा लोगों से बदसुलूकी का मामला सामने आया है. कदमा के भाटिया बस्ती अशोक पथ में कांग्रेस समर्थकों ने जबरदस्ती लोगों के दुकान को बंद कराया. दुकानदारों के साथ हाथापाई भी की. दुकानदारों ने कदमा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत भी की. पीड़ित एके घोष ने बताया कि अशोक पथ में उनकी राशन दुकान है.
बंदी के दौरान उन्होंने दुकान का शटर बंद कर रखा था. अचानक से दुकान के पास कांग्रेस के समर्थक पहुंचे और दुकान का शटर उठाकर दुकान को लॉक करने की धमकी दी. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो समर्थकों ने उनके साथ हाथापाई की ओर चले गये. थोड़ी देर बाद उन्हें फोन कर समझौता करने के लिए दबाव बनाया गया. इसी को लेकर सोमवार को उन्होंने कदमा थाने में शिकायत की है