कदमा उलियान मे मिताली संघ द्वारा आयोजित मां तारा मंदिर के स्थापना दिवस में बतौर अतिथि शामिल हुए झामुमो नेता महावीर मुर्मू
जमशेदपुर। गुरुवार को जमशेदपुर कदमा उलियान मे मिताली संघ द्वारा आयोजित मां तारा मंदिर के स्थापना दिवस में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महाबीर मुर्मू अतिथि के रूप में शामिल हुए पूजारी उत्तम चैटर्जी के द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर माता का चुनिरी भेंट किया गया और महाबीर मुर्मू ने पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं उन्नति की मंगल कामना किए। कमिटी ने 108 महिलाएं की कलश यात्रा सोनारी से कदमा निकाली । कमिटी द्वारा साथ में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमे भक्त झूम उठे श्रद्धालु की पूजा अर्चना की भरी भीड़ उमड़ी थी। मां तारा के भक्ति में विलीन थे । भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे मां तारा के जयकार से क्षेत्र गूंज उठा ।
मुख्य रूप से मन्दिर कमिटी के अध्यक्ष राजा राव प्रतिक सिंह दिनकर रॉन्टी कुशवाह प्रसेनजीत दास मार्शल महतो रौनक सिंह सुदेश महतो विनय महतो मनोज तांती दुर्गा प्रसाद हांसदा आदि उपस्थित थे।