कटे-फटे राष्ट्रध्वज को अपमान से बचाएगा सरदार पतविंदर सिंह
चेहरे पर तिरंगा बनाकर देशभक्ति रंग में रंगे
नेहा तिवारी
नैनी प्रयागराज /आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “हर घर तिरंगा” अभियान में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल होना है ऐसे में संभावना है कि अनजाने में कुछ कटे-फटे राष्ट्रध्वज इधर-उधर बिखर जाए राष्ट्रध्वज का अपमान ना हो उक्त विचार संगम क्षेत्र में हाथों में तिरंगा,चेहरे पर तिरंगा झंडा बनाकर सर्वधर्म के सहयोगियों के साथ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अभियान के उत्सव के उमंग में होश ना खोने के लिए जन-जागरूकता तेज कर दी है।
सरदार पतविंदर सिंह ने अपील करते हुए कहा कि राष्ट्र ध्वज का सम्मान सर्वोपरि बना रहे इसके लिए संवेदनशील रहे अगर कोई राष्ट्र ध्वज कटा-फटा दिखाई दे तो उसका सम्मान पूर्वक निस्तारण करेंl “हर घर का तिरंगा” अभियान में स्कूली बच्चों के साथ आम जनमानस भी विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित रहेगा ऐसे में बड़ी संख्या में राष्ट्रध्वज का उपयोग 13 से 15 अगस्त तक चलने वाला अभियान में होने वाला है इसलिए संभव है कि अनजाने में कटा-फटा राष्ट्रध्वज सड़क या किसी अन्य स्थल पर इधर-उधर दिख जाए ऐसे अज्ञानता के कारण हो सकता हैं।
ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सरदार पतविंदर सिंह ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जन जागरूकता अभियान तेज कर दिया है अगर उन्हें कटा-फटा राष्ट्रध्वज मिले तो उसे सम्मान पूर्वक अपने पास रख लेl राष्ट्रध्वज कट-फट जाए या अन्य किसी प्रकार से खराब हो जाए तो उसे उसकी गरिमा के अनुरूप एकांत में किसी बंद स्थान पर जलाकर पूर्णत:नष्ट कर सकते हैं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एजाजुद्दीन ने कहा कि इसलिए यह जानना जरूरी है कि आखिर फटे-पुराने तिरंगे का निस्तारण कैसे किया जाए। फ्लैग कोड ऑफ इंडिया 2002 के दिशा निर्देशानुसार कटे-फटे राष्ट्रध्वज को गरिमा के अनुरूप निस्तारित किया जाए अगर झंडा फटी-पुरानी अवस्था में है,तो किसी निजी जगह पर इसका निस्तारण के लिए तिरंगे की मर्यादा का ध्यान रखते हुए दफनाने या फिर किसी और तरीके को अपनाया जा सकता है।फटे-पुराने झंडे को जलाते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए उसे सैल्यूट करना,तिरंगे की मर्यादा का ध्यान रखते हुए (वीडियो,फोटो नही बनाना)उसका उचित निस्तारण करना है।
इस अवसर पर हरमनजी सिंह, दलजीत कौर,ऋषिकेश प्रजापति (मीडिया प्रभारी),अभिषेक मसीही, अरविंद जैन,इकबाल खान,नूरे अली, प्रियंका त्रिपाठी,सोमनाथ द्विवेदी सहित तमाम राष्ट्रभक्त उपस्थित रहे।