FeaturedJamshedpurJharkhand
कचहरी बाबा मंदिर परिसर महिलाओं ने लगाये 41 पौधे
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा सत्र 2022-23 में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत 365 दिनों में 365 वृक्षारोपण करने का शाखा द्वारा एक संकल्प लिया गया है। इसी क्रम में गुरूवार को फूल और फल के 41 पौधों का रोपण पुराना कोर्ट परिसर स्थित कचहरी बाबा मंदिर के प्रांगण में किया गया। लगाये गये पौधों का देखभाल मंदिर कमिटी और सुरभि शाखा की महिलाएं करेगी। कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसे सफल बनाने में शाखा सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबुका, श्वेता पसारी, नीतू अग्रवाल आदि का योगदान रहा। महिलाओं ने कहा कि इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य है कि लोग ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाकर अपने पर्यावरण को संतुलित रखें।