FeaturedJamshedpurJharkhand

ओवर ऑल चैंपियन पूरे झारखंड प्रांत में ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय’


जमशेदपुर। ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय’ के भैया/बहनों ने ’35 वॉं प्रांतिक खेल-कूद प्रतियोगिता (शिशु वर्ग)’ में सभी प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर पूरे प्रांत में ओवर ऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता। सभी प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार की ओर से ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। इसी प्रकार वे जीवन में आगे बढ़े और अपना एवं विद्यालय का नाम रौशन करें। निम्न प्रतियोगिताओं में भैया/बहनों ने स्थान प्राप्त किया….

🔹100 मीटर दौड़ – प्रथम (भैया)
🔹200 मीटर दौड़ – प्रथम (भैया)
🔹400 मी दौड़ – द्वितीय (भैया)
🔹गोला फेंक – द्वितीय (बहन)
🔹कबड्डी – (बहन) द्वितीय
🔹 कबड्डी – (भैया) तृतीय

Related Articles

Back to top button