ओवरब्रिज उद्धघाटन के लिए किस मुहूर्त का इंतज़ार कर रही सरकार–अनिल मोदी
जमशेदपुर–भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी नें राज्य सरकार से पूछा है कि जुगसलाई ओवर ब्रिज के उद्धघाटन के लिए किस शुभ मुहर्त का इंतज़ार कर रही है।उन्होंने कहा कि यह विडंबना ही कही जाएगी कि जुगसलाई ओवरब्रिज पूर्ण होकर आवागमन हेतु तैयार है लेकिन उद्धघाटन नहीं होनें के कारण लोगों को अभी भी जाम का सामना करना पड़ रहा है ।उन्होंने कहा कि जुगसलाई की जनता के दशकों के आंदोलन के पश्चात रघुवर सरकार नें इस ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया था।उसके बाद आई हेमंत सरकार में शिथिल तरीके से काम होनें के बाद तीन वर्ष की देरी से यह ब्रिज तैयार हुआ।कार्य पूर्ण होनें पर यू पी ए के नेतागण नें इसका श्रेय लेने में देर नहीं कि,पर उद्धघाटन में क्यों देर कर रहें है यह जमशेदपुर की भोली भाली जनता की समझ से बाहर है।अब लोग यह महसूस कर रहें है कि सरकार अपनीं पीठ ठोंकने एवं राजनीति चमकाने के चक्कर में इसका उद्धघाटन टाल रही है।हेमंत सरकार की इस राजनीति का शिकार महिलाओं,बच्चों,मरीजों एवं आम लोगों को होना पड़ रहा है।आम जनता सरकार को कोस रही है।उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस ओवरब्रिज का उदघाटन करे वरना उसे आम जनता के आक्रोश का शिकार होना पड़ेगा।