ओलचिकी हुल बैसी ने अपनी 4 सूत्री मांगों के आलोक में 4 जुलाई को संपूर्ण झारखंड बंद का किया आह्वान
जमशेदपुर;ओलचिकी हुल बैसी ने अपनी 4 सूत्री मांगों के आलोक में 4 जुलाई को संपूर्ण झारखंड बंद का आह्वान किया है इसे लेकर बंद की पूर्व संध्या पर पोडहेसा गांव के माझी बाबा के नेतृत्व में सुंदर नगर क्षेत्र से करंडीह चौक तक मशाल जुलूस निकालकर 4 जुलाई को बंद के दौरान अपनी आवाज बुलंद करने की बात कही गई ओलचिकी हुल बैसी के बैनर तले मशाल जुलूस में शामिल लोगों ने संताल भाषा को प्रथम राजभाषा का दर्जा देने, अलग से संताली एकेडमी का गठन करने, संताली भाषा का ऑलचिकि लिपि से पुस्तकों का मुद्रण एवं पठन पाठन आरंभ करने, संताली शिक्षकों की बहाली की मांग को लेकर कल यानी 4 जुलाई को पूरे झारखंड को बंद करने का आह्वान किया गया है जहां इन्होंने आरोप लगाया कि इनकी मांगों को झारखंड सरकार द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है थक हार कर ये सभी पारंपरिक वेशभूषा में ढोल नगाड़ों के साथ महिला पुरुष सड़क पर उतर कर अपनी मांगों के लिए बंद का समर्थन करेंगे और संपूर्ण झारखंड राज्य को बंद कराने का कार्य करेंगे जानकारी देते हुए पोडहेसा के मांझी बाबा ने कहा की कल की बंदी सफल होगी, सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक जाम करने का काम उनके द्वारा किया जाएगा