FeaturedJamshedpurJharkhand

ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने लॉन्‍च किये स्‍टेला मॉड्यूलर स्विचेज

जमशेदपुर : ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जोकि 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधीकृत सीके बिरला ग्रुप का अंग है, ने मॉड्यूलर स्विचेज की अपनी नई श्रृंखला ‘स्‍टेला’ को पेश करने की घोषणा की है। यह रेंज सुरक्षा, टिकाऊपन, पर्फॉर्मेन्स और स्‍टाइल के चार निर्धारक पहलूओं पर ध्‍यान देकर तैयार की गई है। स्‍टेला अपने आप में एक संपूर्ण श्रृंखला है, जिसमें स्विचेज, सॉकेट्स, प्‍लेट्स, हॉस्पिटैलिटी रेंज और अन्‍य इलेक्‍ट्रॉनिक एक्‍सेसरीज शामिल हैं।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक के एक्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट पुनीत धवन ने कहा, ‘’हम मॉड्यूलर स्विच मार्केट में विकास के अवसरों को लेकर काफी उत्‍साहित हैं क्‍योंकि पारंपरिक स्विचेज की तुलना में मॉड्यूलर स्विचेज द्वारा पेश किये जाने वाले फायदों पर जागरूक हो रहे भारतीय उपभोक्‍ताओं की संख्‍या बढ़ रही है। इन फायदों में ज्‍यादा सुरक्षा, इंस्‍टॉलेशन की आसानी और परिचालन क्षमता, कस्‍टमाइजेशन, और आकर्षक डिजाइन शामिल हैं। उपभोक्‍ताओं के इसी नजरिये को ध्‍यान में रखते हुए हमने विशिष्‍ट डिजाइनों और उपभोक्‍ता केंद्रित फीचर्स वाली स्‍टेला रेंज को लॉन्‍च किया है, जो खूबसूरती, टिकाऊपन, सुरक्षा और परफॉर्मेंस के एक शानदार मेल की पेशकश करती है। हमें पूरी उम्‍मीद है कि हमारी मौजूदा एवं सफल ‘सालुस’ मॉड्यूलर स्विच रेंज की तरह ही हमें अपनी नई ओरिएंट स्‍टेला रेंज के लिए बाजार से अच्‍छी प्रतिक्रिया मिलेगी।”

Related Articles

Back to top button