FeaturedJamshedpurJharkhand

ओबीसी समाज के हितों की अनदेखी एवं पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ भाजपा ओबीसी मोर्चा ने हेमंत सरकार के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय के समक्ष किया धरना-प्रदर्शन

जमशेदपुर । भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर पिछड़ा जाति मोर्चा के तत्वाधान में बुधवार को जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरने-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। पिछड़ा जाति मोर्चा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित धरना-प्रदर्शन में सांसद विद्युत वरण महतो, ओबीसी मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव समेत कई अन्य नेतागण मुख्यरूप से शामिल हुए। वक्ताओं ने हेमंत सरकार पर ओबीसी समाज के हितों की अनदेखी एवं उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला। उपरोक्त धरना प्रदर्शन के माध्यम से हेमंत सरकार के द्वारा ओबीसी समाज के साथ किये जा रहे पक्षपातपूर्ण रवैये का जमकर विरोध किया गया। इसके साथ ही, आयुष्मान योजना का लाभ सभी वंचित एवं जरूरतमंद लोगों को मिले, छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप का लाभ दिलाना, मनरेगा योजना में मजदूरी का लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिले, पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव में ओबीसी जातियों को 27% आरक्षण का लाभ मिले। इन सब माँगों को लेकर जिला उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

धरना-प्रदर्शन के दौरान मंच संचालन राजकुमार साह एवं धन्यवाद ज्ञापन महेंद्र प्रसाद ने किया।

धरना-प्रदर्शन में भाजपा के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर राजीव कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह, जिला मंत्री एवं ओबीसी मोर्चा के सह प्रभारी जितेंद्र राय, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश के प्रशिक्षण प्रभारी सुमित शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी सोनू ठाकुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल जायसवाल, प्रमोद मालाकार, राजेश सोनकर, रीता शर्मा, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुंदर गुप्ता, ललन यादव, कृपासिंधु महतो, महामंत्री राजकुमार साह, महेंद्र प्रसाद, मंत्री मधुमाला, संजीत चौरसिया, मिथलेश साव, राजेश गुप्ता, सोनारी के भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार, गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, मानगो मंडल अध्यक्ष विनोद राय, उलीडीह मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान, सुन्दरनगर मंडल अध्यक्ष चंचल चक्रवर्ती, साकची पश्चिम के महामंत्री अभिषेक शुक्ला, मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी शेखर साहू, सह प्रभारी रमेश प्रसाद, मनोज अग्रवाल, आईटी सेल प्रभारी संजय शर्मा, सुनील प्रसाद, छोटेलाल, रवि ठाकुर, कृष्णा गुप्ता, पुनीत राय, मीरा शर्मा, अवधेश कुमार, संजय, गौतम गुप्ता, श्याम बिहारी, मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष राजकमल यादव, बलराम ठाकुर, ओम पोद्दार, विकास दास, रवि गोराई, संदीप शर्मा, मनोज भगत समेत सैकड़ो अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button