FeaturedJamshedpur

ओबीसी के हक और अधिकार के लिये 10 दिसम्बर को प्रखंड मुख्यालय और 21 को जिला मुख्यालय पर सामाजिक न्याय सभा और एकदिवसीय उपवास करेगी आजसू:- रामचन्द्र सहिस

जमशेदपुर; शनिवार को आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला जिला कमिटी की संयुक्त बैठक जमशेदपुर परिसदन में हुई ,बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने किया जबकि संचालन जिला के सह प्रभारी रविशंकर मौर्या ने किया और धन्यबाद जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने किया ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रधान महासचिव श्री रामचन्द्र सहिस ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजसू पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा ओबीसी के हक और अधिकार के लिये राज्य के सभी 260 प्रखंड कार्यालय में 10 दिसम्बर को समाजिक न्याय सभा सह उपवास कार्यक्रम रखा गया है जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा और पुनः 21 दिसम्बर को जिला प्रखंड मुख्यालय पर समाजिक न्याय सभा सह एक दिवसीय उपवास का आयोजन होगा और एक स्मार पत्र उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौपना है इस दिशा में आगामी 10 दिसम्बर को पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी प्रखंड कार्यालय पर सामाजिक न्याय सभा सह उपवास कार्यक्रम होगा जिसमें जिला से एक एक मुख्य वक्ता के रूप में नेताओ को जिम्मेदारिया दी गई,जो प्रखंड मुख्यालय पर पार्टी के तरफ से ओबीसी के हक और अधिकार के लिए गम्भीरता से अपनी बात रखेंगे और एक स्मार पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे और 21 को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष होगा समाजिक न्याय सभा और एक दिवसीय उपवास जुटेंगे सभी नेतागण
जमशेदपुर नगर सम्मेलन 19 दिसम्बर को साथ ही ओबीसी , एस सी एसटी ,और श्रमिक संगठनों के जिला कमिटी का जल्द होगा विस्तार
●प्रखंड मुख्यालय में श्रमिकों को शोषण हो रहा है और इसके लिये श्रमिक संगठन का जल्द होगा विस्तार :- कन्हैया सिंह
,● पिछडो की आवाज वर्तमान सरकार ने बहुत कोशिश किया दबाने का लेकिन अब नही दबेगा क्योकि इसके आवाज अब आजसू बन गई है :- हरेलाल महतो
● संगठन की मजबूती और विस्तार से पार्टी की नींव मजबूत होगा:- चन्द्रगुप्त सिंह
●एस सी एस टी समुदाय के खिलाफ भेदभाव रोकने के लिये पूरे प्रदेश में संगठन का जल्द होगा विस्तार :-सागेन हासदा
●अपने हक और अधिकार के लिए ओबीसी की जातीय जनगणना हो इसके लिए आवाज बुलंद करना होगा :- स्वप्न कुमार सिंहदेव
बैठक में प्रणव मजूमदार,फणीभूषन महतो,अप्पू तिवारी,राजेश कर्मकार,समरेश सिंह,माणिक मल्लिक,सचिन प्रसाद,कृतिवास मण्डल,अमूल महतो,ठाकुर दास महतो,मंगल टुडू,मनोज गुप्ता,माणिक महतो,सतीश महतो,भोला नाथ महतो,सन्तोष महतो,समेत अन्य मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button