FeaturedJamshedpurJharkhandOdisha

ओडिशा राजभवन के कर्मचारी ने राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित पर लगाए मारपीट के आरोप, जानें क्या है मामला?

सहायक अनुभाग अधिकारी बैकुंठनाथ प्रधान ने राज्यपाल के सचिव शाश्वत मिश्रा को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया

भुनेश्वर । ओडिशा के पुरी में राजभवन के कर्मचारी बैकुंठनाथ प्रधान ने आरोप लगाया है कि सात जुलाई की रात राज्यपाल रघुबर दास के बेटे ललित दास और पांच अन्य लोगों ने उनके पति के साथ मारपीट की. हालांकि घटना के संबंध में राजभवन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मीडिया से बात करते हुए बैकुंठनाथ प्रधान की पत्नी सयोज प्रधान ने आरोप लगाया कि उनके पति की पिटाई इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने राज्यपाल के बेटे को लेने के लिए लग्जरी गाड़ी नहीं भेजी थी.उन्होंने अपने पति पर हुए कथित हमले को लेकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
जानें क्या है पूरा मामला

राजभवन में प्रतिनियुक्त राज्य संसदीय कार्य विभाग के सहायक अनुभाग अधिकारी बैकुंठनाथ प्रधान ने राज्यपाल के सचिव शाश्वत मिश्रा को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि राज्यपाल दास के बेटे ललित दास ने 7 जुलाई की रात को पुरी राजभवन में उनके साथ मारपीट की. घटना की जानकारी देते हुए बैकुंठनाथ प्रधान ने बताया, ‘7 जुलाई की रात लगभग 11.45 बजे जब मैं कार्यालय कक्ष में बैठा था, तब राज्यपाल का निजी रसोइया आकाश सिंह मेरे कार्यालय में आया और मुझसे कहा कि ललित कुमार उनसे साइट नंबर-4 में मिलना चाहते हैं. जब मैं वहां गया तो ललित कुमार ने मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया.

Related Articles

Back to top button