ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन झारखण्ड प्रांत का वनभोज कार्यक्रम थीम पार्क टेल्को में
जमशेदपर झारखंड में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के वितरक भाइयों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन के अलावे अन्य तरह का आयोजन भी रखा गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होकर सभी वितरक भाई बहुत खुश हुए इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि समाजसेवी एवं जलपुरुष के नाम से प्रसिद्ध श्री राजकुमार सिंह थे, जिन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की वे अब आगे से जमशेदपुर के वितरक साथियो के सहयोग के लिए हर हमेसा तैयार रहेंगे। उनके सौजन्य से आज वितरक भाइयों में उच्य क्वालिटी की विनचिटर का वितरण किया गया। ये पूरा कार्यक्रम ऑल इंडिया न्यूज पेपर एशोसिएशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह समाजसेवी ठाकुर मुकेश सिंह की देख रेख में सम्पन्न हुई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अजित सिंह ( टिक्कू ), वीरू पांडे, नीरज सिंह ( राघो ) सुरेंद्र सिंह पिंटू,शिव शंकर सिंह, रवि शंकर सिंह, मजोज कपूर, कपूर, प्रमोद कपूर और अन्य लोगो का प्रमुख योगदान रहा।