ऑन लाइन क्विज प्रतियोगिता में अरुप अधिकारी ने मारा बाजी
जमशेदपुर। रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संचालित ऑन लाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया था । क्विज प्रतियोगिता मे अनेक विभाग के रेलकर्मियों ने भाग लिया । जिसमे कुल पाँच सवाल थे। एक समयावधि के अंदर सही उत्तर देकर मेकनिकल विभाग मे कार्यरत सीनियर टेक्निशियन अरुप अधिकारी ने यह प्रतियोगिता को जीता। एसोसिएशन के निर्णायक मंडली ने एक बैठक के बाद बुधवार को रिजल्ट जारी करते हुए अरुप अधिकारी को विजेता घोषित किया । इस अवसर पर मेकेनिकल विभाग के वरीय सेक्शन इंजिनियर जी. सी. हांसदा ने कैरेज कॉलोनी बर्मामाइंस स्थित एसोसिएशन के कार्यालय मे उन्हें अरुप अधिकारी को पुरस्कृत किया । हांसदा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि एसोसिएशन द्वारा रेल कर्मियों के बीच आरम्भ किये गये क्विज प्रतियोगिता से रेल कर्मी ना सिर्फ नई जानकारियों से अपडेट रहेंगे बल्कि उनके अंदर सिखने की चाहत भी बनी रहेगी । बैठक मे एसोसिएशन के प्रमुख मनोज मिश्रा, सचिव बुद्धदेव भौमिक, एस पी विश्वास, संदीप सिंह, अस्तु कूमार, पी के प्रधान, न्यूटन सोय, जीतेन्द्र पाहन, ज्योति लाल मुखी, गोविन्द कुमार, बजरंगी कुमार, अशोक अकेला, राकेश कुमार, राम बाबू भगत सहित काफ़ी संख्या मे कर्मियों ने भाग लिया ।