FeaturedJamshedpur

ऑनलाइन दो दिवसीय महोत्सव में दिखायी गयी 12 शॉट फिल्म

जमशेदपुर। दो दिवसीय शॉट फिल्म फेस्टीवल 2021 का आयोजन वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर टेक 5 कम्यूनिकेशन कोलकाता के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय ऑनलाइन फिल्म फेस्टीवल में कुल 12 (दोनों दिन छह-छह) फिल्में दिखायी गयी, जिसमें 3 से लेकर 18 मिनट तक की फिल्में शामिल थी। वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों ने भी खुब सराहा। सामाजिक और अंतरात्मा की आवाज में लिपटे रचनात्मकता लघु फिल्में पर्यावरण संरक्षण, गर्भपात, पालन-पोषण, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और लॉकडाउन प्रभाव विषयों पर आधारित बंगाली, अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में थी। फिल्मों का निर्माण जमशेदपुर, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में हुआ और कलाकार भी स्थानीय थे। इस संबंध में टेक 5 कम्यूनिकेशन के प्रमुख एवं फिल्म डायरेक्टर तथागत भट्टाचार्जी ने बताया कि शॉर्ट्स न केवल शहर के फिल्म प्रेमियों और जमशेदपुर के उत्साही लोगों की उम्मीदों के कैलेंडर पर एक वार्षिक चिह्न है, बल्कि रचनात्मक भारत और विदेशों में भी है। सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस (एसपीपीई), टाटा स्टील और कोलकाता के टेक5 कम्युनिकेशंस के द्धारा संयुक्त रूप से पिछले 14 साल (वर्ष 2008) से सेंटर फॉर एक्सीलेंस जमशेदपुर में करते आ रहे हैं। पिछले साल 2020 और इस साल 2021 में कोविड संक्रमण के कारण सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार ऑनलाइन शॉट फिल्म महोत्सव का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल ऑर्गनाइजर्स सोसाइटी फॉर प्रमोशनल ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस (जमशेदपुर) और टेक 5 कम्युनिकेशंस (कोलकाता) को उम्मीद है कि अगले साल 2022 नवम्बर माह में सामान्य भौतिक संस्करण के साथ शॉर्ट फॉर्म में वापस आ जाएंगे। संयोग से 2022 में महोत्सव अपने 15वें वर्ष में प्रवेश करेगा और यह निस्संदेह स्टील सिटी में रचनात्मकता के उत्सव का आह्वान करेगा।

Related Articles

Back to top button