ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

ऐतिहासिक होगा कोल्हान कांग्रेस समागम : केशव महतो कमलेश


तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा : एक मार्च 2025 को बोड़ामटांड़ , चावलीबासा चौका ईचागढ़ में आयोजित कोल्हान प्रमंडल स्तरीय कोल्हान कांग्रेस समागम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को गोल्डन व्यू रिजॉर्ट चांडिल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में क्रमश:प०सिंहभूम , सरायकेला- खरसावां तथा पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों तथा प्रमुख कांग्रेसजनों संग एक अत्यावश्यक बैठक किया । बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय कांग्रेस समागम का आयोजन किया जाएगा , जिसका मुख्य उद्देश्य संगठन का सृजन जिससे संगठन को और अधिक मजबूत और सशक्त बनाया जा सके , समागम में झारखण्ड कांग्रेस के प्रभारी , सह प्रभारी तथा मंत्री , सांसद , विधायक सहित वरिष्ठ नेतागण मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे । आगे उन्होंने सभी कांग्रेसियों से अपील करते हुए समागम को ऐतिहासिक बनाने तथा तैयारी में जुट जाने को कहा , अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेसियों की भागीदारी कैसे सुनिश्चित हो इसपर भी उन्होंने बल दिया । बैठक को मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने संबोधित किया । बैठक मे प०सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर दास , जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश महतो , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , कामगार कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुरज मुखी , दानिश हुसैन , सुरेश प्रजापति , यशवीर चांपिया , शाहरुख अली , आनंद कारवा , बादल बेहरा , सपन गुच्छाईत , जितु बारीक आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button