FeaturedJamshedpurJharkhand

ए.पी.जे अब्दुल कलाम हाई स्कुल एंड इंटर कालेज के ध्वजारोहन कार्यक्रम मे शामिल हुए कांग्रेस नेता पप्पू सिंह, झंडोत्तोलन कर दी राष्ट्रीय ध्वज कों सलामी, शिक्षा कों बताया देश के विकास का मूल मन्त्र

जमशेदपुर। 77 वें स्वंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस नेता सह प्रखर समाजसेवी पप्पू सिंह मानगो जवाहर नगर रोड नंबर छह स्थित ए.पी.जे अब्दुल कलाम हाई स्कुल एंड इंटर कालेज मे आयोजित ध्वजारोहन कार्यक्रम मे मुख्य स्तिथि के तौर पर शामिल हुए, इस दौरान सभी ने राष्ट्रीय ध्वज कों सलामी दी, वहीँ स्कुल प्रबंधन ने श्री पप्पू सिंह कों सम्मानित भी किया, इस दौरान श्री पप्पू सिंह ने कहा की आज हम आजादी का 77 वां वर्षगांठ मना रहे हैं और इस बिच हमारे देश ने कई बुलंदीयों कों हासिल किया है, उन्होने कहा की इन बुलंदीयों कों हमारे देश ने शिक्षा के बल पर हासिल किया है, किसी भी देश कों आगे बढ़ने हेतु उसका साक्षर होना आवश्यक है, उन्होने तमाम स्कूली छात्रों से सत प्रतिशत शिक्षा ग्रहण करने अपील की साथ ही स्कुल के प्रयासों कों सरहाना भी की.

Related Articles

Back to top button