तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा: आज एसबीएस ग्रुप चाईबासा के द्वारा भारतीय संस्कृति पर आधारित मिस्टर एंड मिस सिंहभूम सीजन 4 मॉडलिंग के पोस्टर का विमोचन कार्यक्रम चाईबासा स्थित कैफेटेरिया में रखा गया था। मिस्टर एंड मिस सिंहभूम सीजन 4 का ऑडिशन 17 अक्टूबर रविवार को होटल सैफरन सूट्स चाईबासा में सुबह 10:00 बजे से लिया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी इस ऑडिशन में आकर अपना ऑडिशन दे सकते हैं। निर्णायक मंडली द्वारा प्रतिभागियों का ऑडिशन लेने के साथ साथ साक्षात्कार भी लिया जाएगा । जिसमें प्रतिभागियों को अंक भी प्रदान किया जाएगा। अंक के आधार पर प्रतिभागियों का चयन होगा। ऑडिशन में जज के रूप में कमलदीप सिंह एवं सुश्री देवोश्री सरकार जोकि मिस्टर एंड मिस सिंहभूम सीजन तीन के विजेता रह चुके हैं।ऑडिशन होने के बाद फाइनल में जाने वाले सभी प्रतिभागियों को 3 दिन की ग्रूमिंग भी दी जाएगी। एसबीएस ग्रुप ने बताया कि सभी मॉडल कलाकार के लिए एक बेहतर मंच मॉडलिंग के लिए दे रही है। जिसमें वे हिस्सा लेकर अपनी कला को निखार सके। इस कार्यक्रम में सुमित,गणेश,सूरज, अजय, राजू ,ज्योति ,राजीव विक्रम ,सौरव व अन्य सदस्य मौजूद थे।