ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

एसपी आशुतोष शेखर के आवासीय परिसर में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह, शामिल हुए डीसी, डीआईजी समेत अन्य पदाधिकारी

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा में शनिवार को पुलिस परिवार ने एक साथ होली का त्योहार मनाया। एसपी आशुतोष शेखर के आवासीय परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में डीआईजी मनोज रतन चोथे और डीसी कुलदीप चौधरी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। एसपी आशुतोष शेखर ने सभी पदाधिकारियों और जवानों को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।

समारोह में ढोल-मंजीरों की थाप पर फगुआ गीतों के साथ सभी ने जमकर आनंद लिया।कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पारस राणा, प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राय और सदर एसडीपीओ प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप चौधरी मौजूद रहे। इसके अलावा विनोद कुमार, सार्जेंट मेजर मंशु गोप, सार्जेंट सुनील किस्पोट्टा और सार्जेंट प्रतीक कुमार भी शामिल हुए। पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप ओलिभर मिंज और मंत्री ताराचंद महतो सहित अन्य पुलिस कर्मी भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।

Related Articles

Back to top button