FeaturedJamshedpurJharkhandNational
		
	
	
एसपी आशुतोष शेखर एवं उपायुक्त अनन्य मित्तल संग अन्य पदाधिकारी ने महादेव साल में की पूजा

चाईबासा। सावन मास प्रथम सोमवारी को गोईलकेरा स्थित महादेवशाल मंदिर में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उपायुक्त अनन्य मित्तल व सहायक समाहर्ता(IASp) की मौजूदगी में पूजा उपरांत मंदिर परिसर का निरीक्षण कर संचालन समिति संग सुरक्षा सहित सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने के संदर्भ में चर्चा किया गया। 
 
				
