FeaturedJamshedpur

एसडीओ से 144 हटाने और मन्दिर निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर मन्दिर निर्माण समिति ने सौपा ज्ञापन

जमशेदपुर; शनिवार को श्री श्री हनुमान मंदिर निर्माण समिति ने एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा और मांग किया कि श्री श्री हनुमान मंदिर प्रांगण के निर्माण कार्य अधूरा है जिसके कारण बजरंगबली जी के ऊपर से छत छीन गया है और इस बारीश में सरयू राय जैसे हिन्दू विरोधी है जिनके विरोध के द्वारा ईश्वरीय कार्य अवरुद्ध पड़ा है ऐसे लोगो के विरोध से हनुमान जी की प्रतिमा भींग रहे है जिसके पास कोई आधार नही कोई औचित्य नही है लेकिन अपनी ओछी मानसिकता और मन्दिर पर अपना आधिपत्य जमाने के नियत से मन्दिर पर कब्जा जमाने के लिए मन्दिर निर्माण कार्य अवरुद्ध कर उन्हें भींगने पर मजबूर कर दिया है, इस गम्भीर विषय पर मन्दिर निर्माण समिति ने एसडीओ से विनम्र आग्रह किया है कि यथाशीघ्र मन्दिर निर्माण कार्य की अनुमति दे , साथ ही जिनके पास कोई आधार नही है जिन्हें मन्दिर निर्माण रोकने का कोई औचित्य नही है वैसे लोग जो धार्मिक भावनाओ से खिलवाड़ कर रहे है उनपर मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए ,साथ ही मन्दिर निर्माण समिति द्वारा यह भी आश्वस्त किया गया है कि जिनके विरुद्ध धारा 107 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है वैसे लोग मन्दिर परिसर के आसपास नही जाएंगे लेकिन मन्दिर निर्माण कार्य अवरुद्ध नही हो ।
मन्दिर अवरुद्ध होने से सीमेंट खराब हो रहे है वर्तमान मूर्ती क्षतिग्रस्त हो रहे है और मन्दिर निर्माण के समानो को क्षतिग्रस्त होने से बचाने हेतु मन्दिर निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति प्रदान करे
अनुमंडल दंडाधिकारी ने बातों को गम्भीरता से सुना है और जल्द ही सभी विषयों पर निर्णय लेने का आश्वासन दिया है
ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से रमेश यादव, सुरेंद्र शर्मा,राकेश साहू,वीर सिंह,हरीश राय,चिंटू सिंह,अप्पू तिवारी,राहुल दुर्गे,ललित राव,अजित शर्मा,कुलदीप सिंह,सन्नी सिंह,शुभम झा,समेत अन्य मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button