FeaturedUttar pradesh
एसडीएम बारा ने किया मेले का निरीक्षण
नेहा तिवारी
प्रयागराज। बारा/ लालापुर तहसील क्षेत्र के अमिलिया गांव मे मां मसूरिया धाम पर 15 दिनो तक चलने वाले मेले को एसडीएम बारा सौम्या गुरुरानी ने निरीक्षण किया। लोगो ने मेले मे अव्यवस्था को लेकर एसडीएम से शिकायत की। बताया कि यहां पर साफ सफाई की व्यवस्था नही है। पानी की छेड़काव ना होने से दर्शनार्थी को धूल से परेसानी होती है। मेले मे दुकानदारो व वाहन स्टैंट पर रेट बोर्ड नही लगा होने से दर्शनार्थी परेशान हो रहे है। एसडीएम ने थाना प्रभारी लालापुर मनीष त्रिपाठी को निर्देश दिया कि मेले मे किसी प्रकार की अवैध वसूली व दर्शनार्थियों को समस्या नही होनी चाहिए। मेले मे अव्यवस्था फैलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाए।