FeaturedJamshedpurJharkhand
एसआरके कमलेश ने बच्चों को पिलायी पोलियो की दवा
जमशेदपुर । शीतला मंदिर चौक साकची पल्स पोलियो अभियान के तहत आज (IHMO) अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने पोलियो बूथ पर जाकर बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई , उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा पिलाने की अपील की एनसीसी कैडेट कैडर रोशनी टुडू एवं निशु कुमारी ने सहयोग किया।