एशिया भवन में राष्ट्रीय यूथ इंटक ने मजदूर दिवस का किया आयोजन
आदित्यपुर । औधोगिक क्षेत्र में मजदूर दिवस का उत्साह देखने को मिला जहाँ सैकड़ों की संख्या में मजदूर राष्ट्रीय यूथ इंटक के सचिव अवधेश सिंह एवं राष्ट्रीय सचिव सह टिस्को मजदूर यूनियन के कमेटी मेंबर कौशल किशोर द्वारा एशिया भवन में आयोजित मजदूर दिवस पर भव्य कार्यक्रम में शामिल हुए। सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन दिप प्रज्ज्वलित कर मजदूरों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि कोल्हान डीएलसी राजेश प्रसाद, विशिष्ट अतिथि केन्द्र श्रमिक शिक्षा बोर्ड, भारत सरकार के पदाधिकारी पी एन शाह, झारखंड यूथ इंटक के पूर्व अध्यक्ष सह महाराष्ट्र एवं गोवा के प्रभारी शैलेश पांडेय, मेटलडाईन के सी.ओ.ओ अनुज सहाय एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डीएलसी राजेश प्रसाद ने उपस्थित मजदूरों को उनके अधिकारों के विषय में जागरूक किया, उन्होंने मजदूरों को श्रमिक पोर्टल पर रजिस्टर होने कि प्रक्रिया बताई, जहाँ से उन्हें सरकारी पोलेसी की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी, उन्होंने कहा की मूलवासियों की हिस्सेदारी कारखानों में 75% होना अनिवार्य है, उन्होंने महिलाओं की भी यूनियन एवं वर्कस कमेटी मे हिस्सेदारी बढाने की बात कहीं। केन्द्र श्रमिक शिक्षा बोर्ड, भारत सरकार के पदाधिकारी पी एन शाह ने मजदूर को कौशल विकास पर प्रशिक्षण दिया एवं सुखी गृहस्थी के लिए नशे को त्याग करने की सलाह दी। उन्होंने मजदूर को मजदूर दिवस की महत्वता के विषय में बताया की 200 वर्ष पूर्व सिकागो शहर में हजारों मजदूरों ने प्रान की आहूति जिसके बाद काम के घंटे 8 हुए एवं मजदरो को मूलभूत सुविधाएं मिलनी शुरू हुई। झारखंड यूथ इंटक के पूर्व अध्यक्ष व दो राज्यों के प्रभारी शैलेश पांडेय ने मजदूरों को टेक्नोलॉजी के साथ खुद को अपडेट करने की बात कही, उन्होंने कहा की जिस प्रकार प्रतिदिन टेक्नोलॉजी का नया रूप हमें देखने को मिलता है, रोबोट कारखाने में इंशान की जगह धीरे धीरे ले रहे हैं, हमें खुद को भी टेक्नोलॉजी के हिसाब से ढालने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा की मैन पावर की जगह मशीन नहीं ले सकती, जितना एफिशिएनसी मैन पावर में है उतना मशीनों में नहीं, उन्होंने मजदूरों को एकजुटता बनाए रखने को कहा। मेटलडाईन के सी.ओ.ओ अनुज सहाय ने कहा की मजदूर व उधोग एक दूसरे के पूरक है, दोनों के बेहतर सामन्जस्य से ही उधोग व कामगार दोनों की उन्नति संभव है, उन्होंने उपस्थित मजदूरों को उधोग के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को कहा जहाँ दोनों का विकास संभव है, उन्होंने कौशल विकास पर भी कई टिप्स दिए। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय सिंह ने कहा की मजदूर देश के विकास में मुख्य स्तंभ है, उन्होंने मजदूरों को एकजुटता बनाए रखने एवं उधोग को सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन अवधेश सिंह, स्वागत भाषण अमृत रंजन महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन कौशल किशोर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेश सिंह, दुर्गा राम बैठा, अमृत रंजन महतो, शैलेश शर्मा, दीपक दलपत, विनय मिश्रा, त्रिवेन सोय, चक्राधर दास, नित्यानंद गांगुली, सुरेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, अरूण महतो, मोहन मार्डी, आलोक महतो, मो. शब्बीर, दानिश इकबाल, शुशील मंडल, जटाशंकर तिवारी, राहुल महाकुंड सहित सैकड़ों की संख्या में मजदूर शामिल हुए।