FeaturedJamshedpurJharkhandNational
		
	
	
एयरपोर्ट पर नजर आई अभिनेत्री नीता शर्मा

पुणे। शुक्रवार को नीता शर्मा ब्लैक ड्रेस पहनकर पुणे एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई। नीता इस ड्रेस में अति सुंदर लग रही है। खबर के अनुसार पता चला है की नीता अपने नये प्रॉजेक्ट के लिये पुणे आई है। पर हमारे सूत्रों के मुताबिक़ ऐसा कुछ नहीं है, आये दिन सेलिब्रिटी जब भी कही जाते है तो बहुत ही यूनिक लगाते है पर नीता बहुत ही साधारण ड्रेस में दिखाई दी और सिंपल भी इनका यही लुक लोगो को बहुत पसंद आता है।
				
