एम बी ऐन एस कॉलेज में मना 73 वॉ गणतंत्र दिवस छात्राओं ने दी प्रस्तुति।
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220126-WA0041-780x470.jpg)
जमशेदपुर। एम बी ऐन एस कॉलेज में भारत का 73वॉ गणतंत्र दिवस के अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ एन पी सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर कॉलेज के सदस्यों, अतिथिगण को सम्बोधित किया । अस्सिटेंट प्रोफेसर पिंकी सिंह ने स्वागत भाषण और मंच का संचालन किया।इस अवसर पर कॉलेज कि निदेशक व ट्रस्टी श्रीमती अनुपा सिंह, पवन सिंह जी, नवीन जी,उप निदेशक डॉ समीर कुमार, शिक्षकगण ,कर्मचारी गण एवं अतिथि गण मौजूद होकर इस कार्यक्रम को गौरवान्वित किया ।
(HOD) नमिता शाहू ने शिक्षा संस्थानों में गुणवत्ता एवं उत्कृष्टता की ओर प्रयासरत रहने की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए शिक्षकों, कर्मचारियों से राष्ट्र की ओर मूलभूत दायितवों का निर्वाहन करने का आग्रह किया गया धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज की अस्सिटेंट प्रोफेसर सपना रॉय ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के तरफ से कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया।