FeaturedJamshedpurJharkhand

एम.बी .एन .एस इंस्टिट्यूट के द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन:जमशेदपुर

आज दिनांक 05/08/21 को M.B.N.S INSTITUE (आसनबनी पारडीह काली मंदिर के सामने) के प्रांगण में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 170 के लगभग लाभार्थियों ने अपने नेत्र का जाँच कऱआ
करवाएं। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के अध्यक्ष श्री विवेक सिंह एंव श्री पवन सिंह शामिल हुए। संजीव नेत्रालय की ओर से संतोष मुंडा, अजय महतो, निकिता कुमारी एवम रूही दास जे.एम.एम प्रखंड उपाध्यक्ष सभी का नेत्र जाँच किये।इसके अलावा नवीन सिंह, प्रदिप कुमार साहु आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button