एम जी एम पुलिस मारपीट के आरोपियों को 10 दिन बाद भी गिरफ्तार करने में विफल
जमशेदपुर। एमजीएम पुलिस मारपीट के आरोपियों को घटना के 10 दिन बाद भी गिरफ्तार करने में विफल साबित हुई है। इसका प्रमुख कारण है कि मारपीट करने वाले लड़के श्रीराम फाइनेंस में वाहनों को जबरन सीज करने का काम करते हैं। घटना विगत 19 जुलाई की सुबह 8:30 बजे की है। एम जी एम थाना अंतर्गत बालिगुमा सत्यम कांटा के पास श्रीराम फाइनेंस के कर्मचारी अमित कुमार, पिंटू व 7/8 युवकों के साथ आए और शिवकुमार के टेलर को जबरन सीज करने लगे, जबकि इनके पास कोर्ट का कोई आदेश नहीं था। इसी बीच अमित शिव कुमार के साथ उलझ गया और गाली गलौज करने लगा। बीच बचाव में ट्रांसपोर्टर अनिल कुमार सिंह आगे आ गए फिर क्या था अमित और उसके साथ आए लड़कों ने अनिल कुमार सिंह को बुरी तरह पिटाई कर जख्मी कर दिया और उनके गले से चांदी का चेन और 7 हजार रुपैया छीन लिया।
इस घटना के संबंध में अनिल कुमार सिंह ने एमजीएम थाना में अमित कुमार पिंटू और 7/8 अन्य युवकों के खिलाफ मारपीट करने और गले से चेन छीनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया।
घटना के बाद से आरोपी खुलेआम बालिगुमा क्षेत्र में घूम रहे हैं लेकिन पुलिस उन को गिरफ्तार करने का प्रयास नहीं कर रही है