ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

एम.ओ.यू का हुआ आदेश, ई-लर्निंग के माध्यम से जिला अंतर्गत कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कर सकेंगे प्राप्त


चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशन तथा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता अर्णव मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो की मौजूदगी में जिला योजना पदाधिकारी फ्रांसिस कुजूर एवं फिलो एडटेक प्राइवेट लिमिटेड के बीच एम.ओ.यू हस्तगत किया गया। जिसका उद्देश्य ई-लर्निंग के माध्यम से जिला अंतर्गत कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट प्राप्त करना है। इस व्यवस्था के तहत जिले के 23 विद्यालयों के कुल 7953 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। इस संबंध में बताया गया कि ई-लर्निंग के तहत फेलो एप्लीकेशन के माध्यम से अध्यनरत बच्चों को 24*7 वीडियो/ऑडियो व्यवस्था के साथ टीचर की उपलब्धता प्रदान की जाएगी तथा विद्यालयों में तैयार आईसीटी लैब के माध्यम से भी इसका संचालन होगा। उक्त एप्लीकेशन की मदद से विद्यार्थियों को वर्ग नोट, टेस्ट सीरीज, क्वेश्चन बैंक आदि की सुविधा भी मुहैया रहेगी। इस व्यवस्था के तहत विद्यालयों में टीचर की अनुपलब्धता रहने पर भी बच्चों को आईसीटी लैब के द्वारा जैक बोर्ड आधारित विषयों की पढ़ाई होगी तथा कक्षा तहत अध्ययन में कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त वर्ग की व्यवस्था भी सुनिश्चित होगी। एमओयू के तहत विषयगत परीक्षा की तैयारी सहित प्रतियोगिता परीक्षा एवं भविष्य हेतु करियर काउंसलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी। इसके अलावा विद्यार्थियों के बीच दक्षता परीक्षा के उपरांत उन्हें NEET, JEE व CUET परीक्षा की तैयारियां भी करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button