FeaturedJamshedpur

एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रोत्साहन राशि नहीं पर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन


जमशेदपुर. एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में सफाई कर्मियों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर प्रदर्शन किया. कर्मियों ने कॉलेज के प्रिंसिपल केदार नाथ सिंह और बड़ा बाबू विजय मलिक पर बदतमिजी करने का आरोप लगाया है. कर्मियों ने बताया कि ठेकेदार के अंदर कॉलेज परिसर में सफाई का काम करते है. कोरोना काल के दौरान उन्हें बताया गया था कि उन्हे एक माह की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. अभी तक उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं दी गयी. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर जब भी वे लोग बड़ा बाबू विजय मलिक से बात करते जाते है, तो बड़ा बाबू उन्हे डांट डपट कर भगा देते है. कर्मियों ने बताया कि उनके ठेकेदार द्वारा बताया गया है कि प्रोत्साहन राशि के लिए कॉलेज प्रबंधन को कर्मचारियों को लिस्ट दे दी गयी है.
इस मामले में विजय मलिक ने बताया कि बदतमिजी करने वाली बात गलत है. कर्मचारी उनसे मिलने आये थे. उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वे लोग एक आवेदन लिखकर कॉलेज को सौंपे ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. जहां तक बात है कर्मचारियों की लिस्ट देने कि तो ठेकेदार द्वारा लिस्ट दी गयी थी पर उसमे किसी कर्मचारी का हस्ताक्षर नहीं था.

Related Articles

Back to top button