एमजीएम ब्लड बैंक ने रक्तदान करने वाले संगठनों को किया सम्मानित
जमशेदपुर । एमजीएम अस्पताल के सभागार में एमजीएम ब्लड बैंक में वर्ष 2022-23 के दौरान रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले समाजसेवी संगठनों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. एमजीएम अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ के एन सिंह, अधीक्षक डॉ रवीन्द्र कुमार, डीएस डॉ एन पी चौधरी, डॉ नारायण ओरावन, डॉ वी बी के चौधरी, डॉ नतासा देवगम, डॉ ई ए सोरेंग, डॉ श्वेता सहाय की उपस्थिति में शुक्रवार को मानगाे गुरुद्वारा कमेटी, शनि देव भक्त मंडली, यात्रा नए जीवन की शुरुआत रीना सिंह, आनंद मार्ग सुनील सिंह, ओबीसी कांग्रेस सुरेंद्र शर्मा, प्रयास एक कदम रेनू शर्मा, बजरंग दल पूनम रेड्डी,
अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश एवं अन्य को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसे सफल बनाने में एमजीएम ब्लड बैंक से राघव कुमार, प्रभात गुप्ता, संजय कुमार, रोशनी कुमारी, करिश्मा गुप्ता, राजेश बहादुर आदि शामिल रहे.