FeaturedJamshedpur

एमजीएम अस्पताल में जन्म हुआ दो सिर वाली बच्ची का जन्म, देखने के लिए अस्पताल में जुटी भीड़

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी अस्पताल एमजीएम में सोमवार की दोपहर दो सिर वाली एक बच्ची का जन्म हुआ है. इस बच्ची को रीना देवी नामक महिला ने जन्म दिया है, जो बिहार के लक्खीसराय में ब्याही गयी है जबकि उसका मायके जमशेदपुर में है. बच्ची को अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में रखा गया है. फिलहाल, दोनों बच्चा और मां स्वस्थ्य बताये जा रहे है. बच्चे के बारे में जानकारी देते हुए डॉ आमिद ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और मामं भी पूरी तरह सुरक्षित है. ऑपरेशन कर एक सिर को अलग कर दिया जायेगा. बच्ची और उसकी मां को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया जा रहा है. वहां सिर का ऑपरेशन किया जा सकेगा. फिलहाल, एमजीएम अस्पताल में उक्त बच्चे को देखने के लिए भीड़ लगने लगी है और बच्चा को अलग कमरा दे दिया यगा है. चिकित्सकों ने बताया कि अभी बच्ची पर पैनी नजर रखी जा रही है और मां के स्वास्थ्य पर भी पूरी नजर रखी गयी है.

Related Articles

Back to top button