एमजीएम अस्पताल में गायनिक वार्ड की गर्भवती महिलाओं के बीच उन्हें फल ,ब्रेड ,दूध वितरित
जमशेदपुर। सत्यम संजीवन ट्रस्ट के बैनर तले जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में गायनिक वार्ड की गर्भवती महिलाओं के बीच उन्हें फल ,ब्रेड ,दूध देकर उन्हें नवजात शिशु को का पालन पोषण किस तरह से करना एवं साथ ही जिन माताओं को बच्चे के जन्म पर दूध नहीं होती है उन माताओं को भी इस बात से जागरूक किया गया , कि आप जन्म से ही अपने बच्चों को अपना दूध पिलाएं मां का दूध सभी बीमारियों से लड़ने में सक्षम है बच्चे की ग्रोथ के लिए और सभी बीमारियों से बचाने के लिए मां का दूध ही सर्वोत्तम है !
साथ ही वैसे माताओं को भी जागरूक किया गया जो लोग कानूनी तौर पर 18 साल से नीचे शादी कर मां बन गई है उन्हें भी शादी कितने साल में करनी चाहिए इन सभी बातों से उन्हें अवगत कराया गया!
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष कंचन सिंह ,सदस्य कृष्णा सदस्य अनीता कर्मकार सदस्य सुमित कुमार सदस्य आनंद कुमार सदस्य रेखा साहू सदस्य बेबी शर्मा सचिव राजकुमार शर्मा सदस्य रायना कुमारी सदस्य अकाश दे एवं मीडिया प्रभारी गुप्ता जी उपस्थित थे !