FeaturedJamshedpur
		
	
	
एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर अमित ने दम तोड़ा, मचा कोहराम

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. आदित्यपुर एस टाइप निवासी एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर अमित सिंह की इलाज के दौरान शुक्रवार को सुबह 6 बजे मौत हो गयी है. जानकारी हो कि डॉ अमित सिंह ने गुरुवार को अपने आवास पर भाई के लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली थी. गोली उनके सिर में लगी थी. उनके बचने की सम्भावना खत्म  हो गयी थी. मामला की छानबीन की जा रही है. परिवार के लोग इस सम्बंध में कारणों को लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. सरायकेला खरसावां जिले के एसपी आनंद प्रकाश स्वंय मामले की जांच कर रहे हैं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. चर्चा है कि डॉक्टर की शादी उनके मर्जी के खिलाफ तय किया गयी थी. जिसकी वदह से उन्होंने आत्महत्या की है. लेकिन स्पष्ट कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. उनका रिगंशिरोमी हुई थी और शादी नवम्बर में ही थी.
				


