FeaturedFestivalJamshedpurJharkhand

एमएनपीसी सभागार में वैसाखी नाईट 30 को, टर्बन कंपटीशन के साथ भांगड़ा व गिद्दा की मचेगी धूम

रॉयल डेकरो एवं सन्नी भांगड़ा ग्रुप ने शुरु की तैयारी, पास से होगा कार्यक्रम में प्रवेश

जमशेदपुर : रॉयल डेकोर एवं सन्नी भांगड़ा ग्रुप के बैनर तले लौहनगरी में सिख समाज के लिए वैसाखी नाईट-2023 का आयोजन आगामी 30 अप्रैल को किया जाएगा. यह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बिष्टुपुर स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के सभागार में होगा, जिसमें भांगड़ा व गिद्दा की धूम के साथ-साथ टर्बन कंपटीशन, सिख मार्शल आर्ट (गतका), कथक डांस भी आकर्षण का केंद्र रहेगा. इस बाबत आयोजकों ने गोलमुरी के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की. जसवीर सिंह गिल ने बताया कि सिख बच्चों का उत्साह बढ़ाने व संगत को जोड़ने के लिए कार्यक्रम रखा गया है. गिल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश पास के द्वारा होगा. टर्बन कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए 7004472221 व 7761842855 नंबर पर जानकारी ले सकते हैं.
विजेताओं को किया जाएगा पुरुस्कृत
जगजीत सिंह जग्गी व सन्नी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे से शुरू होगा. इस बीच प्रतिभागी विजेताओं को उचित सम्मान भी दिया जाएगा. कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य भी शिरकत करेंगे, जिन्हें मंच से सम्मानित करेंगे. सीतारामडेरा का गुरप्रीत सिंह का गतका ग्रुप युवाओं में जोश भरेगा. समाप्ति के दौरान उपस्थित दर्शकों के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया जाएगा.
ये भी थे उपस्थित
प्रेस कांफ्रेंस में अविनाश सिंह खालसा, हरपाल सिंह हैप्पी, करण सिंह, सतनाम सिंह, मंदीप सिंह लाडी, गगनदीप सिंह, मंजीत सिंह गिल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button