FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने चाईबासा शहर में चलाया जनसंपर्क अभियान

तिलक कुमार वर्मा/चाईबासा। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने चाईबासा शहर के बड़ी बाजार, कुम्हार टोली, पुलहातु, बरकन्दाज टोली, ग्वाला पट्टी, फ्लावर मिल एवं साइ मंदिर के क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंहभूम के 74 हज़ार चार से भी ज्यादा गरीबो को आवास दिए हैं। एवं विश्वकर्मा योजना के तहत चाईबासा में रहने वाले 317 परिवार को स्वयं के रोजगार के लिए ₹15000 ट्रेनिंग के लिए 3500 रुपए 5% ब्याज पर बैंकों से एक से दो लाख का लोन की सुविधा भी दे रहे हैं। प्रधानमंत्री के विभिन्न योजनाओं को लेकर जनसंपर्क के दौरान जनता के बीच भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने विस्तार पूर्वक बताया एवं कमल छाप में वोट देने की अपील की। इस जनसंपर्क अभियान में नगर अध्य्क्ष अक्षय खत्री,जिला उपाध्यक्ष राकेश बबलू शर्मा,महामंत्री शैलेश कुमार नगर प्रभारी सन्नी पासवान,प्रताप कटियार, रामानुज शर्मा,शौरभ प्रसादमणिकांत पोद्दार,सुमित प्रजापति,ज्ञानानंद प्रसाद,सुमित कर्मकार,सूरज सिंह,अमित सिंह,शौरभ राम,दिनेश यादव,मंगल मुंडा,मुकेश जोगी,नीरज गुप्ता,विकाश वर्मा,योगेश सिंह,रितेश कुमार,रोशन अग्रवाल,युवा मोर्चा अध्य्क्ष अभिषेक,जयसवाल,मुकेश जोगी,बंटी भुइँया,रोहित लाकड़ा,चेतन सिन्हा,संजय अखाड़ा,चंद्रमोहन तियू समेत काफी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button