एफपीओ को ई-नाम पोर्टल से जोड़ने एवं उचित लाभ दिलाने हेतु बैठक की गई
कृषि उत्पादन बाजार समिति जमशेदपुर के सभागार में प्रगतिशील किसान एवं एफपीओ को ई-नाम पोर्टल से जोड़ने एवं उचित लाभ दिलाने हेतु बैठक की गई । बैठक में वेंडर को ई-प्लेटफॉर्म पर लाने, हाट बाजार में एफपीओ को जगह दिलाने पर विचार विमर्श किया गया । जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सलाह दिया गया कि कृषि बहुतायत क्षेत्र जैसे पटमदा हाट में ई- नाम हाट के नाम से विकसित करना चाहिए । जैसे आउटलेट खोलना, बीज, कृषि उपज, किटनाशक दवा, उपकरण/ यंत्र, संयंत्र एवं खेती के बारे में संबंधित सूचनाएं आदि का विवरण हो। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड ने कहा कि कृषि से संबंधित सक्सेस स्टोरी का छोटा-छोटा क्लिप(ऑडियो/वीडियो) प्रचार प्रसार करने के लिए डिस्प्ले यूनिट बनाने लगाया जा सकता है । साथ ही सोमवार को पटमदा हाट में ई नाम के संबंध में प्रचार प्रसार करने हेतु एफपीओ के साथ कैंप करने का निर्णय लिया गया ।
पणन सचिव ने बताया कि अगस्त महीने में ई-नाम पोर्टल पर 3 एफपीओ और 761 किसानों को जोड़ा गया है । साथ ही जिले में अबतक लगभग 8500 किसानों का निबंधन किया जा चुका है । बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई जैसे हाट बाजार में आधारभूत संरचना का निर्माण, जिस पर पंचायत सदस्यों की भी भूमिका/ मदद होनी चाहिए । साथ ही घाटशिला/ पटमदा हाट में हाट के दिन प्रचार प्रसार करने की बात कही गई । बैठक में गुड़ाबांदा एफपीओ, घाटशिला प्रगतीशील एफपीओ व पटमदा प्रगतीशील एफपीओ के प्रतिनिधि, जिला उद्यान पदाधिकारी श्री मिथिलेश कालिंदी, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, पणन सचिव जमशेदपुर बाजार समिति श्री संजय कच्छप व पणन सचिव चाकुलिया शामिल हुए